आरआइटी : अवैध रूप से चल रहा हाउसिंग बोर्ड का मकान निर्माण कार्य, थाना में शिकायत के बाद निर्माण कार्य जारी ….

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर चार के मकान संख्या 228/2- 2 जो आवास बोर्ड में सहाय औद्योगिक के नाम से दर्ज है जिसमें देवेंद्र कुमार द्वारा मकान की मूल संरचना को ध्वस्त कर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रधान लिपिक ने आरआईटी थाना को लिखित शिकायत की है.

Advertisements
Advertisements

 

 

बता दे शिकायत में निर्माण कार्य को बंद कराने की अपील की गई है. बावजूद इसके निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया गया है. इससे पुलिसिया कार्यवाई पर सवाल खड़े हो रहे है. पुलिस को किए गए शिकायत में बताया गया है कि विभागीय चौकीदार द्वारा विभाग को लिखित शिकायत की गई है कि आदित्यपुर-2 रोड नं0-4 स्थित सहाय औद्योगिक मकान संख्या-228 / 2-2 में आवासित देवेन्द्र कुमार द्वारा मजदूरों की मदद से आवास बोर्ड द्वारा निर्मित मकान की मूल संरचना को ध्वस्त कराया जा रहा है. उक्त स्थान पर कराया जा रहा कार्य पूर्णतः अवैध है तथा इसके लिये विभाग से अनुमति नहीं ली गई है. विभागीय चौकीदार द्वारा मना करने के बाद भी कार्य बन्द नहीं किया गया है.

See also  आदित्यपुर: एसडीओ के आदेश पर बिल्डर के कब्जे से अंचल की टीम ने मुक्त कराया जमीन, जमीन मालिक को दिलाया कब्जा

Thanks for your Feedback!