काराकाट प्रखंड प्रमुख ने डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को स्थापित करने हेतु किया भूमि पूजन

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): बुधवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी के प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रखंड प्रमुख बैजंती देवी के द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन के दौरान प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी समेत स्थानीय प्रखंड के सभी विभागों के वरीय अधिकारी , स्थानीय जनप्रतिनिधि , जिला से आए गणमान्य जनप्रतिनिधि व प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे । भूमि पूजन के उपरांत प्रखंड प्रमुख बैजंती देवी ने कहा कि बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार और आजाद भारत के पहले न्याय मित्र थे । वे प्रमुख कार्यकर्ता और समाज सुधारक थे । वे दलितों के उत्थान और भारत में पिछले वर्ग के उत्थान के लिए अपने पूरे जीवन का परित्याग कर दिया । वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत (अब मध्य प्रदेश) में स्थित महू नगर छावनी में हुआ था ।

Advertisements
Advertisements

वे रामजी मालोजी सकपाल एवं भीमाबाई की 14 वीं व अंतिम संतान थे । श्री सिंह ने कहा कि उनका परिवार कबीर पंथ को मानने वाला मराठी मूल का था । और वो वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आम्बडवे गांव के मूल निवासी थे । वही जयश्री मुखिया अभिभावक रितेश सिंह ने कहा कि वे दलितों के मसीहा के रूप में मशहूर है । आज समाज में दलितों का जो स्थान मिला है , उसका पूरा श्रेय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को जाता है । मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ अमरेश कुमार , थानाध्यक्ष आदित्य कुमार , बीपीआरओ रेणुका कुमारी , पीओ राजेश कुमार सिंह , जनप्रतिनिधियों में जिला से आये नथुनी पासवान , काराकाट प्रखंड प्रमुख अभिभावक नारायण पासवान , बुढ़वल पैक्स अध्यक्ष रिपु सिंह , सकला मुखिया संत प्रसाद , धरहरा मुखिया अभिभावक विध्यांचल ठाकुर , अमौना मुखिया पुत्र चिंटू सिंह , जिलापार्षद डॉ रितेश सिंह , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , सिकरियां मुखिया अभिभावक सुनील सिंह , भाजपा नेता संजय तिवारी , सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह कुशवाहा , भाजपा जिला प्रवक्ता अखिलेश पांडेय , ललित मोहन सिंह , अजीत सिंह , भूषण पांडेय , पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed