बाबुधन चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता ने दावते इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के वार्ड नंबर 10 स्थित सामुदायिक भवन पर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन। आयोजन कर्ता बाबूधन चौधरी ने बताया कि इस्लाम धर्म के पाक महीना माहे रमजान के आखिरी जुम्मे के अवसर पर नगर के सामुदायिक भवन के परिसर में आपसी सद्भावना एवं मिल्लत को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ मिलकर दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर रोजेदारों ने अपने घर परिवार ,समाज एवं देश की तरक्की और आपसी सद्भावना बनाए रखने के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगा ।मौके पर मनोज कुमार सिंह, मनोज तिवारी, मुन्ना चौधरी, उमेश चौधरी, सोनू सिंह, इमरान खान, मुगल खान, मोहम्मद आलम, शेखू खान ,जुनैद खान, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह,आफताब खान सहित दोनों समाज के सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed