Gamharia: खरकई नदी नहाने गए जमशेदपुर के दो छात्र डूबे, परिजनों में छाया मातम…

0
Advertisements
Advertisements

Gamharia: सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत सोमवार को जिलिंगोडा घाट में खरकई नदी में बने डैम में डूबने से जमशेदपुर के दो स्कूली छात्रों की मौत हो गयी है. दो बच्चे मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

 

बता दे दोनों छात्रों की पहचान शोभित सिंह एवं श्रीजन कुमार के रूप में हुई है. श्रीजन कुमार उलीडीह के सुभाष कॉलोनी का रहनेवाला बताया जा रहा है, जबकि शोभित सिंह टेल्को के लक्ष्मीनगर का राहनेवला है. बताया जा रहा है कि कुछ छह छात्र डैम में नहाने गए थे. चार छात्र डैम के किनारे बैठे थे, जबकि सृजन और शोभित डैम में नहाने उतर गया इसी दौरान दोनों डूबने लगा. साथी दोस्तों ने काफी प्रयास किया मगर दोनों को डूबने से नहीं बचा सके.

 

वही सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी गम्हरिया थाने को दी. करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद दोनों डूबे छात्रों को बाहर निकाला गया. परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली सभी के परिजन मौके पर पहुंचे. जहां सभी का रो- रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.

See also  हजारीबाग में स्कूटी सवार युवक की रहस्यमयी हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम...

Thanks for your Feedback!

You may have missed