सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं का बोलबाला, विजनौर की श्रुति बनी टॉपर

0
Advertisements

UPSC Final Result 2021:- यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) के द्वारा सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. इस साल तीनों ही टॉपर लड़कियां बनी हैं। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्श चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा ने प्राप्त की है.

Advertisements
Advertisements

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. -अब आपको होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021- फाइनल रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. – यहां आपको सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.- अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं.

टॉप 10 में शामिल छात्राएं और छात्र

1.श्रुति शर्मा

2.अंकिता अग्रवाल

3.गामिनी सिंगला

4.ऐश्वर्या वर्मा

5.उत्कर्ष द्विवेदी

6.यक्ष चौधरी

7.सम्यक एस जैनी

8.इशिता राठी

9.प्रीतम कुमार

10.हरकीरत सिंह रंधावा

 

See also  झारखंड बीजेपी इकाई के पूर्व प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed