इन दो दिग्गज डायरेक्टर ने अपने इतने साल के करियर में एक भी नहीं दी है फ्लॉप मूवी, अपने निर्देशन से दिए कई एक्टर-एक्ट्रेस को बुलंदियों के पंख

Advertisements
Advertisements

एंटरटेनमेंट:- वैसे  तो आए दिन नई फिल्में आती रहती हैं  कुछ फिल्में हमें खूब भाति है तो कुछ हमारे दिल मे अपनी जगह नहीं बना पाती. फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने में जितना हाथ एक्टर-एक्ट्रेस का होता है, उतना ही दिमाग होता है पर्दे के पीछे काम करने वाले मास्टरमाइंड का और हमारे फिल्म इंडस्ट्री मे कई ऐसे दिग्गज डायरेक्टर है जिन्होंने एक से बढ़ के एक सुपरहिट मूवी डायरेक्ट की है.

Advertisements
Advertisements

इंडस्ट्री के ऐसे ही दो नाम है जिन्होंने आज तक एक भी फ्लॉप मूवी नहीं दी है. जी हाँ एक है एसएस राजामौली जो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अब तक केवल हिट फिल्में ही डायरेक्ट की हैं. और दूसरे है राजकुमार हिरानी इनके बारे में सबसे खास बात ये है कि बीते 16 सालों से इनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है बल्कि सारी की सारी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बतौर डायरेक्टर पिछले 16 सालों में अब तक राजकुमार हिरानी ने सिर्फ 5 फिल्मों का निर्देशन किया है और इन फिल्मों को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि आज हिरानी इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं.

राज कुमार हिरानी ने अपनी फिल्मों के जरिए कई बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी भी बनाई है. बात करें फिल्मों की तो बतौर निर्देशक राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म थी 2003 में आई ‘मुन्ना भाई MBBS’.  इसके अलावा 2006 में आई ‘लगे रहो मुन्ना भाई’. 2009 में आई ‘3 इडियट्स’, 2014 में आई ‘पीके’ और 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ ने न सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की बल्कि आमिर खान, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को करियर की बुलंदियों तक पहुंचा दिया.

See also  Miss Universe 2024 : 21 वर्षीय विक्टोरिया क्ज़ेयर ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब

वहीं एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली ‘स्टूडेंट नंबर 1’ पहली फिल्म थी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर अहम किरदार में दिखाई दिए थे.  फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली ‘छत्रपति’ वो फिल्म थी जिसमें प्रभास ने पहली बार काम किया था इस फिल्म को प्रभास की सुपरहिट फिल्मों में गिना जाता है.

एसएस राजामौली की फिल्म ‘मगधीरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल की जोड़ी ऑनस्क्रीन दिखाई दी थी. फिल्म का बजट 35 करोड़ थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार किया था।

और बात बाहुबली की करे तो ये फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है ये सब जानते है. प्रभास और रना दग्गुबाती स्टारर ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था.  एसएस राजामौली की इस फिल्म ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 1,810 करोड़ रुपये कमाए थे. ये फिल्म भी एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी थी.

इसके साथ ही 25 मार्च 2022  को  रिलीज हुई  एसएस राजामौली की आरआरआर ने बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है. इसने 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.

You may have missed