नोखा मे भव्य रूप से निकाला गया रामनवमी महोत्सव के विसर्जन जूलूस

Advertisements
Advertisements
Advertisements

नोखा रोहतास (अभय कुमार मिश्रा ) :– रामनवमी महोत्सव के विसर्जन का जूलूस  नोखा मे भव्य रूप से निकाला गया । जुलूस मे तरह तरह के झांकीया और घोड़े अपना अपना हुनर का परिचय दिया । झाकियों मे एक बच्चा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री जोगी आदित्यनाथ का वेष मे लोगों के मन मोहा । यूं तो रामनवमी पूरे देश में मनाया जाता है. लेकिन बिहार  में इसकी एक अलग ही छटा दिखता है. बड़े-बड़े महावीरी झडों से पूरा राज्य पट जाता है. गांव हो या शहर रामनवमी का त्योहार बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. सभी घरों में महावीरी झंड़े फहराएं जाते है.  रामनवमी के दिन शोभायात्रा में बड़े-बड़े महावीरी पताका फहराया जाता है. लाखों लोग इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं. हथियार का प्रदर्शन भी होता है.

Advertisements
Advertisements

     

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंगद पाण्डेय, अनिल पाण्डेय ,आशुतोष पाण्डेय ,विकाश कुमार ,विक्की ,छोटू इत्यादि नोखा के सभी वासी बढ़ चढ़ के अपना योगदान दिए ।

You may have missed