विशाल ने लाया 473 अंक ,और मतलूब ने पाया 470 अंक लाकर रहे अव्वल। अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ से की थी तैयारी।
दावथ /रोहतास :- बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के बाद अब मैट्रिक परीक्षा का भी परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़को से काफी बेहतर है।इस दौरान सूरजपुरा प्रखंड क्षेत्र के शिवोबहार गाँव निवासी विशाल कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 473 अंक लाकर सफलता हासिल की है।
वही शिक्षक पुत्र सही नाव निवासी मो मतलूब शाह ने मैट्रिक परीक्षा में 470 अंक प्राप्त हुए है, विशाल एक मध्यम गरीब परिवार का लड़का है जो अपने कड़ी मेहनत के दम पर मैट्रिक परीक्षा में 473 अंक लाकर सूरजपुरा प्रखंड पहला स्थान लेकर अपने परिवार सहित पूरे गाँव का नाम रौशन किया।
वही मो मतलूब एवं विशाल का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देना चाहता हैं। विशाल एवं मो मतलूब ने बताया कि वह अपनी तैयारी अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ से की थी। मनोज सर,धनेश सर, अभय सर, मदन सर औऱ चारोधाम सर राजू रंजन सर,के मार्गदर्शन में मैंने तैयारी किया।उनलोगों के बदौलत इस मुकाम पर पहुँचा हूं। विशाल आगे चलकर आईएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहता है। वही मो मतलूब इंजीनियर बनना चाहता है।अभिषेक कुमार,423 अंक,रविरंजन ,418,मनीष 388,यशराज,386,मोहित,378,डिम्पल 368,पूनम 302 सहित कई छात्र छात्राओं ने अच्छा अंक प्राप्त किया।