बहरागोडा प्रखण्ड के भीएलई के कर्मचारियों ने किया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड के भीएलई (प्रज्ञा केंद्र संचालक ) के कर्मचारियो सीएचसी बहरागोड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी चौधरी से मुलाकात की ,इस दौरान भीएलई के कर्मचारी ने कहा हम सभी कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर फ्रंटलाइन काम किए हैं जबकि पांच महीने से हमें मानदेय नहीं मिली,जबकि मानदेय कब मिलेगा,जब तक मानदेय नहीं मिलेगी , वैक्सीनेशन और वैक्सीन सेंटर में काम करने नहीं दिया जाएगा।क्योंकि कोरोना काल में हमे रात दिन ड्यूटी लोगो जनता सेवा किया गया है,सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी चौधरी ने कहा सेंट्रल का विषय है,जबतक राज्य सरकार को पैसा नहीं आने से मैं कुछ नहीं बता पाऊंगा ,इसके लिए प्रयास करूंगा। इस मौके पर फ्रंटलाइन कर्मचारी में से देबू शीट,असित हांसदा, बैधनाथ बेसेरा, देबेश शंड,शंकर मुर्मू, देवराज मन्ना,मलय क्रांति दास, दोलन पाल ,तरुण उपाध्याय समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  चाईबासा के युवक ने राजनगर ससुराल में किया सुसाइड

You may have missed