जदयू बिहार प्रदेश के महासचिव बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- स्थानीय शहर के धावां निवासी अंजबित सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक स्वर्गीय सिंह के पौत्रवधू शाहाबाद की शान जदयू की जुझारू नेत्री अरुणा सिंह को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव बनाए जाने पर पूरे शाहाबाद क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर दौड़ गई । इस खुशी के मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते एवं फूलमालाओं से स्वागत करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जदयू नेत्री अरुणा सिंह ने कहा कि मुझे बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश महासचिव नियुक्त करने के लिए बिहार के जन -जन के नेता नीतीश कुमार , जदयू के समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक , जदयू संगठन के आधार स्तंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिभावक आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रति सहृदय आभार प्रकट करती हूं । साथ ही प्रदेश कमेटी में महिलाओं के लिए एक – तिहाई जगह सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष नेतृत्व को पुनः धन्यवाद देती हूं । उन्होंने कहा कि मुझे पूरे बिहार प्रदेश का नेतृत्व करने का जो दायित्व मिला है मैं उसको सहृदय ईमानदारी के साथ पालन करते हुए निर्वहन करूंगी । बधाई देने वालों में बिक्रमगंज बीडीओ अजय कुमार , महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय सिंह के पौत्र डॉ अरुण सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता किशोर बीड़ी पासवान सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं उनके आवास पर समस्त ग्रामीण जनता लोग मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed