गोपालपुर गाँव के पास ट्रक व बाइक कि टक्कर मे दो कि मौके पर ही मौत

Advertisements

Advertisements

नोखा /रोहतास (अभय कुमार मिश्रा ):- नोखा थाना क्षेत्र गोपालपुर के पास सड़क दुर्घटना मे दो कि मौत हो गई । बताया जाता है कि मंगलवार कि रात्री मे सासाराम कि तरफ जा रहे ट्रक और सासाराम से आरा के तरफ जा रहे बाइक के जोरदार टक्कर मे दोनों बाइक सवार कि मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई । जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया । समाचार लिखे जाने तक प्रशासन मामले कि जांच मे जुटी है । अभी तक दोनों शव की पहचान नहीं हो पाई है।
Advertisements

Advertisements
