दिल्ली की अनोखी कहानी ,थाने में जिंदा होने का सबूत देने पहुंची दो बहनें, पुलिस से कही ये बात और सुलझ गई पहेली…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-दिल्ली में रहने वाली बहनों ने हरियाणा व उत्तराखंड के अपने प्रेमियों संग शादी कर ली और घरवालों ने शक के आधार पर गोरखपुर बेलघाट के युवक और उसके परिजनों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि दोनों जिंदा हैं। थाने पहुंचकर दोनों बहनों ने जिंदा होने का प्रमाण देने के साथ ससुराल में राजी खुशी रहने की बात कही

Advertisements
Advertisements

दिल्ली के प्रेमनगर में रहने वाली बहनों ने हरियाणा व उत्तराखंड के अपने प्रेमियों संग शादी कर ली और घरवालों ने शक के आधार पर गोरखपुर, बेलघाट के युवक और उसके परिजनों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि दोनों जिंदा हैं।

सोमवार को बेलघाट थाने पहुंचकर दोनों बहनों ने जिंदा होने का प्रमाण देने के साथ ससुराल में राजी खुशी रहने की बात कही। युवतियों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को पति के साथ भेज दिया।

Advertisements

यह है पूरा मामला

बेलघाट के श्याम सुंदर परिवार के साथ दिल्ली के प्रेमनगर में रहते थे। तीन जनवरी, 2023 को उनकी दोनों बेटियां गायब हो गईं। श्यामसुंदर के बेटे ने गांव के ही जयनाथ मौर्य पर बहनों का अपहरण कर हत्या करने का संदेह जताया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ जनवरी, 2024 को जयनाथ मौर्य व परिजनों के विरुद्ध दोनों बहनों की हत्या और शव जलाने का मुकदमा किया।

जांच में निकली ये बात

सर्विलांस की मदद से पता चला कि गीता ने उत्तराखंड के चमोली के द्रमोली गांव के युवक से शादी कर ली है। उनकी छह माह की बेटी भी है। दूसरी बहन ने हरियाणा के भिवानी में बवानीखेड़ा के भैनी ठाकरान गांव के विजेन्दर से विवाह कर लिया है। उसकी भी पांच माह की एक बेटी है।

See also  दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के लिए OPD के मरीजों को निकाला गया बाहर...

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed