Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- 3 जून शुक्रवार को उद्यान विभाग के तरफ से नुक्कड़ नाटक और एलईडी टीवी के मध्यम से पीएमकेएसवाई प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना स्प्रिकलर(फाबरा) ड्रिप(टपक सिंचाई) का प्रचार – प्रसार किया गया । ये प्रचार रथ और नुक्कड़ नाटक काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोथा , नाद , ग्राम पंचायत गोडारी और काराकाट सहित अन्य स्थानों पर कराया गया । सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी काराकाट द्वारा बताया गया कि इस सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों पर 90% अनुदान सरकार द्वारा दिया जा । इस कृषि यंत्रों के उपयोग से लगभग 60% जल की बचत होता है । 25 से 30% उर्वरक की खपत में कमी साथ ही 30 से 40% टोटल लागत में कमी आता है । मिनी स्प्रिंकलर आलू , प्याज , धान , गेहूं और सब्जी के लिए जबकि ड्रिप पपीता , केला , आम , अमरूद और लतादार फसल के लिए उपयुक्त हैं । मौके पर किसान लाल बाबू सिंह, ललन महतो सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार दिसंबर में मेगा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, कल से विभिन्न शहरों में रोड शो होंगे...

Thanks for your Feedback!

You may have missed