Advertisements
Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):-संझौली थाना क्षेत्र के आरा – सासाराम मुख्य पथ एसएच -12 पर दर्शन टोला संझौली – राजपुर सड़क मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे , आमने सामने से आ रही तीन ऑटो आपस में अचानक टक्कर हो जाने के कारण , ऑटो में सवार लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि , घायल में समहुता निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह , 45 वर्षीय सुरेंद्र सिंह ,16 वर्षीय नीतीश कुमार बताया जा रहा है। जबकि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बसगीतिया निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह व पडसुर टोला पिरो (भोजपुर) निवासी 25 वर्षीय रिंकू देवी , 60 वर्षीय कामता सिंह बताया जा रहा है। उपचार कर रहे पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि , गंभीर रूप से घायल संजय सिंह , नीतीश कुमार व रिंकू देवी को बेहतर उपचार के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed