भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई रबी फसल को नुकसान

Advertisements

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड में बुधवार को शाम में भारी बारिश और ओलावृष्टि पड़ने से रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।जिसको लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लहर देखी गई। प्रखंड के दोलाइचा निवासी किसान रघुनाथ सिंह ने बताया कि अचानक बदले मौसम के मिजाज बिगड़ने के कारण रबी फसल, दलहन, तोरी, मटर, मसूर, आलू, सहित रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीँ प्रखंड के अन्य किसानों प्रकाश चौबे,भोलानाथ मिश्रा, अशोक तिवारी, हरिहर राय, चिंता हरण, बबन यादव, ओमप्रकाश कुमार, रामजी राय ने अपनी चिंता ब्यक्त किया है।
Advertisements

