जल जीवन हरियाली के तहत पौधा वितरण सीडीपीओ के द्वारा किया गया

Advertisements

दावथ ( रोहतास) सोनभद्र संवाददाता :  दावथ प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी ने दीप जला कर पोषण प्रदर्शनी का किया उद्घाटन।पोषण माह उत्सव के संदर्भ में जानकारी देते हुए सीडीपीओ आशा कुमारी ने कहा कि सितंबर माह को हम लोग पोषण माह एक उत्सव के रूप में बाल विकास परियोजना के माध्यम से मनाते हैं। जिसके तहत घर घर जाकर खानपान के संदर्भ में जागरूक करते हैं । मांह के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन लिया गया। दूसरे, सप्ताह में योग एवं आयुष कार्यक्रम के माध्यम से आयुर्वेद के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। तीसरे सत्ता में बच्चों के लिए सर्वोत्तम मां का दूध कार्यक्रम के माध्यम से धात्री माताओं को जागरूक किया गया।,चौथे सप्ताह में समाज में कमजोर बच्चों के चिन्हित कर उनको स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना एवं घर में देखभाल कैसे करना है इसके लिए जागरूक किया गया। एवं अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत आंवला, नींबू ,अमरूद एवं कई लाभदायक पौधा सेविकाओं को वितरण किया गया। ताकि आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास एक शुद्ध वातावरण बनाया जाए। परियोजना के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिकाओं के द्वारा प्रभात फेरी, गृह भ्रमण के माध्यम से लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है। सीडीपीओ ने सेविकाओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में महिला प्रवेशिका विमला कुमारी महिला पर्यवेक्षिका मालती कुमारी डाटा ऑपरेटर रुकमणी कुमारी कार्यालय लिपिक दीपक कुमार प्रखंड समन्वयक अनुपम पांडे सहायक प्रखंड समन्वयक वकार खान एवं दावथ प्रखंड परियोजना के सभी सेविका उपस्थित रही।

Advertisements

You may have missed