एक बार जरूरी ट्राई करें मैंगो हलवा बर्फी रेसिपी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-गर्मियों के मौसम हमें सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का इंतजार रहता है तो वो है आम आम खाने के शौकीन पूरे साल बेसब्री से गर्मी के दिनों का इंतजार करते हैं आम से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. अगर आप भी हमारी तरह ही आम खाने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए आम से बनने वाली एक स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं, मीठे रसीले आमों से मैंगो हलवा तैयार किया जाता है

Advertisements

मैंगो हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आम को धोकर, छीलकर, टुकड़ों में काट लें. इसे मिक्सी जार में निकाल लें

आम में चीनी डालें और इसे ब्लेंड कर लें, कस्टर्ड पाउडर डालकर दोबारा मिक्सी चलाएं

इसे कढ़ाही में निकालें और एक कप पानी डालकर अच्छी मिक्स करें ताकि कोई गुठली न रहे

गैस चालू करके कढ़ाड़ी को इस पर रखें और मिश्रण को पकाना शुरू करें, थोड़ी देर बाद इसमें थोड़ा थोड़ा करके घी डालें और पकाएं

जब मिश्रण कढ़ाही छोड़ने लगे तो इसमें कटे बादाम, काजू और इलाइची पाउडर डालकर मिलाएं

आप इसे ऐसे ही खाना चाहते हैं तो बाउल में निकालकर खा सकते हैं

अगर आप इसे बर्फी की शेप में खाना चाहते हैं तो एक डिश को घी लगाकर चिकना कर लें और इसमें इस मिश्रण को पलटकर दें ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में सेट होने के लिए रखें

जब यह ठंडा हो जाए तो इसके पीस काटकर सर्व करें

Thanks for your Feedback!

You may have missed