भारत विश्व गुरु के बनने के कगार पर –प्रो अशोक गुप्ता
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):– वैश्विक , जैविक महामारी में जिस साहस व धैर्य के साथ भाजपा के साथियों ने लगातार पार्टी के राष्ट्रीय वप्रदेश नेतृत्व के साथ सेवा भाव प्रदर्शित किया वो काबिलेतारिफ है।इस बीच हमने अपनो को खोया भी है, जिनके परिजनों के साथ पूरा भाजपा परिवार खड़ा है। अभी भी सचेत रहने की जरूरत है व दो गज दूरी मास्क है जरूरी, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पालन करते हुए हम इस विकट परिस्थिति में भी प्रभावित लोगो के लिए क्या कुछ कर सकते,करना है व अपनी अलग पहचान बनाकर सेवा भाव मिसन को बढ़ाना है, ये बातें नरेन्द्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल पर भाजपा के वरीय नेता अशोक गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।आगे उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने के कगार पर है। रोहतास जिला सहित पूरा शाहबाद प्रक्षेत्र ,पूरा प्रदेश के सभी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों, बूथों पर मास्क, सैनिटाइजर , भुखो के आहार आदि की व्यवस्था करने के साथ, बिहार में हमारी सरकार है, अपने स्तर से जनता के बीच , विभिन्न स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक किचेन व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी करना है और आगे क्या कुछ बेहतर हो, सुझाव भी संगठान के माध्यम से शेयर करना है।आज इस अवसर पर मेरा दावा है कि 7 वर्षों में विश्व के नक्शे में भारत मोदीजी के नेतृत्व में अपनी पहचान ऑफ लाइन भारत से ऑनलाइन भारत बनने में परचम लहराया है,यह ऐतिहासिक उपलब्धि है।हम सभी साथियों, क्षेत्रिये सभी निर्वाचित माननीयों के स्वस्थ और मस्त रहने की शुभकामना देता हूं।