रोहतास जिले के समाहरणालय स्थित डी आर डी ए सभाकक्ष में भवन निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री ने की समीक्षात्मक बैठक , टीकाकरण समेत अन्य योजनाओं की भी की गई समीक्षा …

Advertisements
Advertisements

सासाराम :-  भवन निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री, ज़िला रोहतास श्री अशोक चौधरी द्वारा आज दिनांक 18 अगस्त, 2021 को रोहतास ज़िला समाहरणालय स्थित डी आर डी ए सभाकक्ष में ज़िले के 207 चेनारी विधायक श्री मुरारी गौतम,, 208 सासाराम विधायक श्री राजेश गुप्ता,, 210 दिनारा विधायक श्री विजय मंडल,212 डेहरी विधायक श्री फतेह बहादुर सिंह एवं 213 काराकाट के माननीय विधायक श्री अरुण सिंह ,जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी रोहतास,सभी प्रमुख दलों के जिलाध्यक्ष, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं विभागाध्यक्ष, अन्य प्रमुख स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि तथा (पूर्व )अध्यक्ष जिला परिषद आदि की उपस्थिति में ज़िला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें माननीय मंत्री द्वारा सभी संबंधित को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
मंत्री ने टीकाकरण अभियान की विस्तृत समीक्षा की।
जन प्रतिनिधियों से प्राप्त परिवाद के आलोक में रोहतास जिले में चलने वाले अल्ट्रासाउन्ड  क्लीनिक्स की औचक जांच कराने एवं आवश्यक कार्रवाई कराने का निदेश जिलाधिकारी महोदय को दिया।
नल-जल योजना की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर लंबित योजनाओं को अति शीघ पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री महोदय द्वारा ज़िले शिक्षा पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की छात्रों के समानुपातिक पदस्थापन का निदेश दिया गया।साथ ही,नागेश्वर उच्च विद्यालय , सैसड के 30 एकड़ जमीन की लंबित बंदोबस्ती, नौहट्टा आदि जैसे प्रखंडों के सुदूरवर्ती विद्यालयों की नियमित शिक्षक उपस्थिति जांच आदि का निदेश दिया गया। जीविका के कार्यों की समीक्षा कर सतत जीविकोपार्जन योजना के पहाड़ी क्षेत्रों में बकरी पालन इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर एक नज़ीर पेश करने हेतु dpm को निदेश दिया गया। कृषि के क्षेत्र में ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।खाद विक्रेताओं के स्टॉक की औचक जांच का भी निदेश दिया गया।

Advertisements
Advertisements

मंत्री महोदय द्वारा ज़िले में अल्पसंख्यक छात्रावास एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति छात्रावासों की स्थिति की भी जानकारी ली गई।
ज़िले सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि खाद्यान्न के उत्पादन में प्रति हेक्टेयर वृद्धि तथा प्रोक्योरमेंट का आकलन प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया ताकि कृषि रोडमैप के आलोक में प्रगति की समीक्षा की जा सके।
DPO/ICDS को क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया गया।
उसी प्रकार आपूर्ति विभाग,पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग,विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, आपदा विभाग की भी विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निदेश माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिए गए जिनके ससमय अनुपालन हेतु जिलाधिकारी महोदय को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।
आपदा शाखा को कोरोना के द्वितीय लहर में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को ,अतिशीघ्र, मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली रुपये 4 लाख की राशि, प्रदान करने का निदेश दिया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा जानकारी दी गई कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।इस माह के अंत तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
मंत्री महोदय द्वारा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के आमजनों में प्रचार-प्रसार एवं सम्यक

क्रियान्वयन हेतु सभी पदाधिकारियों को सचेष्ट रहने का निदेश दिया गया।
अंत मे डीडीसी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

You may have missed