स्वास्थ्य अधिकारियों ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
Advertisements

बिक्रमगंज: शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश और अस्पताल प्रबंधक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस संदर्भ में उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को रेफर मरीज एवं क्रिटिकल मरीजों को हायर सेंटर ले जाने के लिए है । तो वहीं दूसरी ओर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के जरिए प्रखंड के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं के लिए जच्चा बच्चा को भी ले आने और ले जाने की विशेष सुविधा उपलब्ध होगी । अस्पताल प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि अब मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी । ग्रामीण जनता को बेहतर मरीजों के प्राथमिक इलाज के लिए विशेष सुविधा मिलेगा । अब किसी भी तरह के मरीजों को कोई भी परेशानियों का सामना नहीं उठाना पड़ेगा । मौके पर उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ वीणा रानी , डॉ अमिताभ , नेत्र चिकित्सक डॉक्टर समीर कुमार लाल , अस्पताल प्रबंधक अशोक कुमार , प्रधान लिपिक लालबाबू सिंह , प्रणव कुमार , रंजीत सिंह , केयर इंडिया कुश कुमार , ईएमटी अनमोल कुमार सिंह , चालक मदन मोहन पाठक , फार्मासिस्ट रवि रंजन पांडेय , विपिन प्रसाद सहित अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed