पीएचसी में परिवार नियोजन पखवार का हुआ आयोजन
संझौली / रोहतास ( मनोज कुमार) :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संझौली के परिसर में गुरुवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर डॉक्टर ने कहा कि आज जनसंख्या हमारे देश की उन्नति में सबसे बड़ी बाधक है , जनसंख्या नियंत्रण के प्रति आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी उदासीनता देखा जा रहा है। आज इन जगहों पर लोगों के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्र के लोग जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात करने और बात समझाने में अभी भी अपनी शर्मिंदगी महसूस करते हैं। मेला के माध्यम से हमारे स्वास्थ्य कर्मी अधिकारी गांव – गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई उपयोग को अपनाने का आह्वान करेंगे। खासकर , आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को गर्भ निरोधक उपाय व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगे। परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण करेंगे , जो गांव में लोगों के बीच जाकर परिवार नियोजन के महता व विभिन्न उपयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी . पुरुष व महिलाओं को नसबंदी , माला डी , कंडोम व विटामिन सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। पुरुष नसबंदी पर 3000 हजार रुपए व महिला बंध्याकरण पर 2000 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। उक्त अवसर पर प्रयवेक्षीका ज्योति कुमारी , बीएचम सविता कुमारी , लेखापाल सुनीता कुमारी , लिपिक धीरज कुमार , एएनम नीतू कुमारी , सीमा कुमारी , गीता कुमारी , विजयंती कुमारी , पूनम कुमारी , गायत्री कुमारी , मिंटू कुमार सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका , आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थी।