नौ लोगों के विरुद्ध विधुत एस डी ओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
Advertisements

Advertisements

दावथ (रोहतास):- विद्युत एसडीओ ने मलियाबाग में छापेमारी कर 09 दुकानदारों को चोरी करते पकड़ा जुर्माने लगाने के साथ ही दावथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।, विद्युत शक्ति उपकेंद्र दावथ के जेई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता बिक्रमगंज प्रेम कुमार प्रवीण ,सहायक अभियंता सन्तन कुमार कौशिक एवं कर्मियों की टीम ने मालियाबाग चौक स्थित सीता कुँवर के मार्केट में छापेमारी किया । इस दौरान उक्त मार्केट में कुल 09 दुकानदारों द्वारा बिना कनेक्शन लिए चोरी छिपे विद्युत उपयोग किया जा रहा था। कार्यपालक अभियंता द्वारा इन कुल 09 दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 238335 रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही दावथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Advertisements

Advertisements

