कल्याण विभाग एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओ का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा
जमशेदपुर (संवाददाता ):-निर्धारित समयावधी मे योजनाओं को पूर्ण करने तथा सुयोग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के दिए गए निदेश। समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई के अध्यक्षता में कल्याण विभाग एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मे परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं कार्य प्रगति का प्रखंड व समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग अंतर्गत चयनित पर्यटन स्थल एवं कला केंद्र हेतु चिन्हित भूमि का रिपोर्ट कार्यालय मे उपलब्ध कराने, चांडिल, कुचाई एवं नीमड़ी प्रखंड में बिरसा आवास के लंबित मामलों को निष्पादित कर निर्माण कार्य मे प्रगति लाने के निदेश दिए। सभी अंचलाधिकारी को छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत लंबित कार्यों में प्रगति लाने, शत प्रतिशत योग्य छात्र छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय स्तर पर रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त आवेदनों के निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कल्याण छात्रावास के औचक निरीक्षण कर उनके संचालन की रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए वही पशुधन विकास योजना अंतर्गत शतप्रतिशत योगी लाभुकों को योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन पीसीबी खेल के मैदान योजना में प्रगति लाने, विरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत योग्य कृषकों को लाभ प्रदान करने, पंचायतवार योजनाओं का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने, किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत 18 से 19 वर्ष की किशोरियों का अभियान चलाकर चिन्हित कर आवेदन प्राप्त करने के निदेश दिए गए।बैठक में उपस्थित अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को राजस्व कोर्ट में लंबित वाद के निष्पादन सुनिश्चित करने, मोटेशन तथा जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों के नियम संगत निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।