कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल आज रांची में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर उनसे मिला। प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जेटेट के सिलेबस में बदलाव, झारखंड में निकट भविष्य में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन, हाई स्कूल शिक्षक परीक्षा, जेपीएससी परीक्षा के आयोजन तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में स्वच्छता एवं पारदर्शिता के साथ आयोजन की मांग प्रस्तुत की गई। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से आग्रह किया कि झारखंड राज्य की तुलना में अन्य राज्यों में व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं तथा पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ सरकारी नौकरी के अवसर विद्यार्थियों को मिल रहे हैं परंतु झारखंड में आने वाले रोजगार के अवसर न्यायालय में लंबित हो जाते हैं या फिर किसी न किसी विवाद का कारण बनते हैं जिससे प्रतियोगी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया कि वह निकट भविष्य में इस संदर्भ में उचित कदम उठाएंगे और झारखंड में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में किस प्रकार से स्वच्छता एवं पारदर्शिता का वातावरण बनाया जाए इस बात को कैबिनेट की बैठक में भी प्रस्तुत करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड में जल्द ही जेपीएससी में अध्यक्ष पद पर बहाली की जाएगी तथा जेटेट , हाई स्कूल शिक्षक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, जिससे झारखंड के प्रतियोगी विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बन सके। हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड सेक्रेटरी रितेश कुमार सिंह(सब एग्जाम) हजारीबाग कोचिंग के अध्यक्ष जेपी जैन, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, सह सचिव सुभाष कुमार, सीएफआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनीस त्यागी ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा तथा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आपके शिक्षा मंत्री बनने से हम शिक्षकों और विद्यार्थियों के मन में आशा की किरण जगी है तथा हमें यह पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में झारखंड सरकार रोजगार के विभिन्न अवसर प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रदान करेगी।