संविधान में संशोधन कर आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा: मुख्यमंत्री

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: राजनगर में सिंहभूम के महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा ये भाजपा जुमलेबाजी बहुरूपिया पार्टी है जो चुनाव जीतने के बाद संविधान बदल कर आरक्षण खत्म करना चाहती है। भाजपा जनता को ठगने का काम किया है। ये मुद्दों की बात नही करती है केवल चुनिंदे पुंजिपतियो के लिए काम करती है। ये भाजपा आदिवासी मूलवासी विरोधी,आरक्षण विरोधी है जिन्होंने 1932 स्थानीय नीति,आरक्षण नीति समेत कई प्रमुख बिल विधानसभा से पास करवाकर भेजने के वाबजूद भाजपा के इशारे पर राजभवन से लौटा दिया। भाजपा हमेशा आदिवासी मूलवासी को धोखा देने का काम किया है। हमे अपने अस्तित्व,भाषा संस्कृति व इतिहास को बचाना है इसके लिए 13 मई को तीर धनुष छाप पर वोट देकर महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी को विजयी बनावें। सभा को प्रत्याशी जोबा माझी,बन्ना गुप्ता व सुखराम उरांव समेत अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर हजारों की संख्या में पुरुष महिला समर्थक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  PM Modi In Jharkhand: घाटशिला में पीएम मोदी की सभा कल, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा, 7 आइपीएस, 2500 जवान रहेंगे तैनात...

Thanks for your Feedback!

You may have missed