संझौली प्रखंड कार्यालय में कोरोना से मृत लोगों के लिए सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– संझौली प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को 11 बजे कोरोना से मृत लोगों के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । कोरोना के कारण और असमय मौत के गाल में समाए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई एवं कोरोना से जूझ रहेे लोगों के लिए प्रार्थना भी की गई । बीडीओ कुमुद रंजन की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा में सीओ विनय शंकर पांडा , थानाध्यक्ष शंभू कुमार, दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार सिंह , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद , वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद टैगोर , समाजसेवी श्रीभगवान सिंह , प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार सहित कई लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृत लोगो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की । बीडीओ ने कहा कि इस वक्त उन्हें याद कर परिजनों , रिश्तेदारों , मित्रों और शुभचिंतकों को याद करना है । अधिकारियों ने कहा कि यह विकट घड़ी का समय है । बीडीओ कुमुद रंजन , सीओ विनय शंकर पांडा , थानाध्यक्ष शंभू कुमार , वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह , उत्तम कुमार सहित सभी ने सर्व धर्म प्रार्थना को सराहा ।

Advertisements

You may have missed