बंद पड़े अभिजीत प्लांट से चोरी करते हुए गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, चोरी का सामान बरामद

0
Advertisements
Advertisements

खरसावां । बुरुडीह में बंद पड़े अभिजीत प्लांट से स्क्रैप की चोरी करने के आरोप में खरसावां पुलिस टीम ने कल देर रात चोरो के गैंग के चार अभियुक्तों को दबोच लिया है. सभी को आज जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने सभी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में मो. जुम्मन उर्फ जुम्मन, करण बारला उर्फ बबला बारला, मोहन सिंह जामुदा और गोवर्धन डे शामिल है.

Advertisements
Advertisements

पुलिस के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद ही इस दिशा में पहल की गई. पुलिस की टीम बंद पड़े अभिजीत प्लांट के पास पहुंची थी. यहां पर अवैध तरीके से पांच लोग मिलकर प्लांट से स्ट्रीट लाइट के पोल को प्लांट के पीछे चहारदिवारी पार करके नदी के किनारे स्थित झाड़ियां में छिपाकर गैस कटर के सहायता से छोटे-छोटे टुकड़ों में तब्दील कर एक पिकअप वैन में लोड किया जा रहा था. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नर्सिंग मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार शामिल थे.

See also  जमशेदपुर के निजी स्कूल पर फीस में ₹17,000 चक्रवृद्धि ब्याज वसूलने का आरोप, भाजपा नेता अंकित आनंद ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed