पश्चिमी सिंहभूम में चेकिंग अभियान में 92 हजार का जुर्माना

0
Advertisements
Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम जिले में सड़क सुरक्षा औक अपराध नियंत्रण/विधि-व्यवस्था संधारण को प्रभावकारी बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में आज 92 हजार रुपये से भी ज्यादा का जुर्माना वाहन चालकों पर लगाया गया. चेंकिग अभियान के दौरान विभिन्न थानान्तर्गत कुल 860 दो पहिया वाहन, 424 चार पहिया वाहनों की जांच की गई. इसमें 52 बिना हेलमेट, 8 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कपड़े गए थे.

Advertisements
Advertisements

इस बीच सभी से जुर्माना वसुल कर सरकार को राजस्व दिया गया. इस बीच लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की गई. साथ ह ड्राइवरों को संयम के साथ ड्राइविंग के लिए जागरूक करते हुए नशे में ड्राइविंग ना करने की भी की गई अपील की गई.

See also  गम्हरिया में इंडिगो कंपनी सील करने पहुंची बैंक टीम बैरंग लौटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed