Maa Tara pran-pratishtha: प्रेमनगर में मां तारा की प्रतिमा जलाधिवास, अरणी मंथन से प्रकट हुए अग्नि देव…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: लक्ष्मीनगर प्रेमनगर मकदम छठ घाट में मां तारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है.  पूजा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को विधि-विधान के साथ यज्ञ मंडप में देवताओं का आह्वान किया गया. जिसमे अरणी मंथन से अग्नि देवता को प्रकट किया गया. इसके बाद मां तारा की प्रतिमा का जलाधिवास हुआ. पांच जून को अन्नाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास पुष्पाधिवास आदि होंगे. साथ ही शाम में छोटी मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा.

विधायक सरयू राय के द्वारा 37 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण भी किया जायेगा. छह जून को वीरभूम (पश्चिम बंगाल) स्थित तारापीठ के पंडित गोवर्धन नाथ व अन्य ग्यारह पुरोहितों की टीम द्वारा अघोर हवन किया जायेगा. इसके साथ अनुष्ठानक संपन्न हो जायेगा. मंच की तरफ से महाभोग का आयोजन भी किया गया है.

Advertisements
Advertisements
See also  प्रत्याशियों की किस्मत का काउंटडाउन: आज झारखंड में किसके सिर सजेगा ताज?

Thanks for your Feedback!

You may have missed