झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ की वेतन वृद्धि मांग के समर्थन में आए डॉ संजय गिरी इस उन्होंने दुमका सहियाओं टीम का गठन किया

0
Advertisements
Advertisements

दुमका (संवाददाता):- झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी सहिया के समर्थन में पहुंचे दुमका सिविल सर्जन कार्यालय परिसर इसके पहले उन्होंने बहरागोड़ा , धनबाद , घाटशिला स्थित माझी परगना महाल भवन पावड़ा से सहियाओं की मांग लेकर आंदोलन अनुमंडल अस्पताल तक विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया डॉ संजय गिरी दुमका के सहियाओं की मांग लेकर उनके समर्थन में दुमका पहुंचे उन्होंने जिला सहियाओं टीम का गठन किया. मौके पर माला देवी , रोमा पाल , ज्योत्सना मंडल पद्दा ,मंडल, सहित सैकड़ों सहिया मांगों को लेकर शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : चाईबासा रिमांड होम से 21 बाल कैदी भागे थे, 7 लौटे वापस, 14 की तलाश जारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed