विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श उपायुक्त ने किया वृक्षारोपण

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपने घर या आस पास में पौधा लगाने के अपील की,

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त के निदेशानुसार सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालाओ में किया गया वृक्षारोपण

सभी मतदान केन्द्रो में किया जायेगा वृक्षारोपण- उपायुक्त

जलवायु परिवातर्तन से होने वाले दुसप्रभाव से बचने हेतु वृक्षरपोण आवश्यक- उपायुक्त
सरायकेला खारसावां (संवाददाता ):- दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने समाहरणालय भवन परिसर में (5 फलदार पौधे) एवं सामुदायिक भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस परिसर में (दो फलदार पौधे) वृक्षारोपण किया। उपायुक्त के निदेशानुसार जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी जैसे सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान के द्वारा कार्यालय परिसर में विरक्षारोपण किया गया।


इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी वही इस मौक़े पर सभी को अपने घर या अपने आस पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा वृक्षारोपण सिर्फ दिवस पर ही नहीं हमें हर समय करना है ताकि जलवायु में हो रहें परिवर्तन के दुष्प्रभाव को रोका जा सके, उससे बचा जा सकें। उपायुक्त ने अपील करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने एवं अपने आस आपस के लोगो को जागरूक करने की बात कही। उपायुक्त ने आगे जानकारी देते हुए बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में यह कार्यक्रम की जा रही है, सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में वृक्षारोपण किया गया है। वही प्राप्त निदेश के आलोक में 5 जून से 15 अगस्त तक सभी मतदान केन्द्रो में दो दो पौधा एवं ई एल सी के के परिसर में भी दो दो पाधे लगाए जाएँगे। इसके अनुरूप सभी कार्य योजनाओं निर्धारित कर लिया गया है। आने वाले दोनों में वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सभी BDO/CO अपने अपने क्षेत्रो में वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण करेंगे।

See also  मंगलम सिटी में हुल्लास द्वारा भव्य काव्यगोष्टी आयोजित

मौक़े पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कौशगर पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला अंलाधिकारी सरायकेला एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मिगन एवं अन्य उपस्थित रहें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed