सांसद विद्युत वरण महतो जी ने किए निर्धन के श्राद्धकर्म के लिए किया आर्थिक सहायता 

Advertisements
Advertisements

बहरागोडा :- पिछले दिनों बड़शोल मंडल के बहुलिया पंचायत स्थित सालझाटिया ग्राम निवासी रसानन्द दलाई का निधन हो गया था । स्थानीय भाजपा नेताओं ने इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो को दी थी तथा निर्धन परिवार को हरसंभव मदद करने के लिए गुहार लगाया था जिसके बाद आज सांसद के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि तथा ज्योत्सना मई बेरा शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा रसानन्द दलाई के श्राद्धकर्म में सांसद द्वारा दी गई सहायता राशि उनके परिजनों को प्रदान किया । मौके पर भाजपा नेता चित्तरंजन देहुरी, विष्णु दलाई, तपन पैड़ा, चंदन सिट, श्याम दे, गोपीनाथ महापात्र, निर्मल दलाई, आनंद सिंह, प्रहलाद सिंह, अरूण बारिक, रोबिन दास, सम्राट दलाई, विजय दलाई आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  फाइलेरिया पीड़ितों को राहत: गम्हरिया सीएचसी में दिव्यांगता नामांकन शिविर का आयोजन,138 मरीजों की हुई जांच, दिव्यांगता प्रमाणन की प्रक्रिया शुरू

You may have missed