सामाजिक दायित्व को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वाह करना ही सच्ची सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान है- दिनेश कुमार

Advertisements
Advertisements
Advertisements

●विषम परिस्थिति में कार्य करने वाला ही निखर कर सामने आता है-खेमलाल चौधरी
●सभी को साथ लेकर क्लब का विकास करूँगा- मनमोहन लाल

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-सी पी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी के नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के सदस्यों ने लिया शपथ एवं किया पदभार ग्रहण, आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता खेमलाल चौधरी उपस्थित थे, दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी ने सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकारणी के सदस्यों को पद की शपथ दिलाई एवं दायित्व का बोध करवाया, अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहां की सामाजिक दायित्व को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वाह करना ही सच्ची सामाजिक कार्यकर्ता होने की पहचान है समाज मे कार्य करने पर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन शांत चित्त और कुशाग्र बुद्धि से अपने जिम्मेवारी को निर्वाह करने वाला व्यक्ति ही परिपक्व इंसान के रूप में अपनी पहचान समाज मे स्थापित कर पाता है, छत्तीसगढी समाज की धरोहर यह संस्था कबीर जी के विचारों को जन जन तक पहुचाने के साथ साथ सामाजिक एकता को बनाये रखने में सहायक है, खेमलाल चौधरी ने कहा कि अच्छे पदाधिकारी की पहचान विषम परिस्थितियों में होती है जब सही मायने में लोगो को आपकी जरूरत होती है और आप उस पर खरे उतरे, समाज के लिए हर दुख सुख में आप तैयार रहे तभी सामाजिकता को बल मिलता है और समाज एक जुट हो पाता है। नए अध्यक्ष मनमोहन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगो का सहयोग एवं सलाह ले कर संस्था को और आगे ले जाने का प्रयास करूंगा और सब को साथ ले कर चलूंगा ।

See also  टाटा स्टील ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

●शपथ लेने वालों में

संरक्षक में -विश्वनाथ कौशल, चयन सिंह साहू,उपाध्यक्ष में -मनीलाल साहू, राम प्रकाश साहू,सह सचिव -अजय कुमार साहू,उपसचिव – संतोष कुमार साहू ,टीका राम साहू,सलाहकार श्री दिनेश कुमार , लक्ष्मी नारायण साहू ,बहार लाल साहू,कार्यकारिणी सदस्य- सोमाराम, जितेंद्र कुमार, कुंजन प्रसाद ,महावीर प्रसाद, कामता प्रसाद, रामप्यारे, ईश्वर प्रसाद, कामेशवर साहू (अन्नू ),चेतन दास ,नारायण साहू मदन कुमार, भागीरथी ठाकुर कोषाध्यक्ष– चंद्रिका प्रसाद (सुकालु)कमिटी के सभी लोगो दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी ने सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र दे कर शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम मुख्यरूप से विश्वनाथ कौशल, चयन सिंह साहू, हरिनारायण साहू,लक्ष्मी नारायण, देवकी साहू, सरिता साहू,जमुना देवी, मंजू साहू, नूतन साहू, मंजू ठाकुर, गौरी साहू, सावित्री देवी, हर्षा साहू,कार्यक्रम का संचालन अजय साहू ने किया।

You may have missed