बाजार में फल की दुकान से हजारों रूपये का फल की चोरी

Advertisements
Advertisements

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):- करगहर प्रखंड क्षेत्र के करगहर बाजार में चोरों ने फल की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने फल की दुकान से हजारों रुपये के फल चुरा लिए। पुलिस से बेखौफ चोरों ने करगहर बाजार में शुक्रवार की देर रात फल की दुकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोर फल की दुकान से हजारों रुपये के फल चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। चोर पुलिस से बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं दुकानदार मो०सोनू आलम ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से अनार, सेब, कीवी, अंगूर आम व केला चोरी किए हैं, जिनकी कीमत 25 हजार के लगभग है। उसने बताया कि करीब दस दिन पूर्व भी चोर उसकी दुकान में घुसे थे पर वे ज्यादा नुकसान नहीं कर पाए थे। पीड़ित दुकानदार ने मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दे दी है।

Advertisements
Advertisements
See also  सासाराम में शादी तय करने पहुंचे समधी-समधन के बीच पनपा प्यार, फिर जो हुआ वो बना तमाशा!

You may have missed