मदर टेरेसा ट्रस्ट मे सेक्स का कारोबार भी चलाए जाने की सूचना , शुरू हो चुकी है जाँच …

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- मदर टेरेसा वेलफ़ेयर ट्रस्ट के मामले में यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों की जांच शुरू हो चुकी है । एनईपी निर्देशक ज्योत्सना सिंह समेत जांच टीम मे शामिल सदस्य शमशेर टावर पहुँच कर तकरीबन पिछले 2 घंटों से जांच कर रही है । टीम द्वारा स्थानीय लोगों , ट्रस्ट के बच्चों से अलग अलग पूछताछ की जा रही है । और सबके बयान को नोट भी किया जा रहा है । बता दें कि जानकारी के मुताबिक खबर आ रही है कि ट्रस्ट के माध्यम से बच्चों को खरीद – बिक्री का खेल भी चल रहा था । साथ ही सेक्स का कारोबार भी चलाए जाने की सूचना है । बड़ी बात यह आ रही है ट्रस्ट मे रहने वाले सभी बच्चे अनाथ नहीं है । बल्कि उनके अभिभावक को गरीबी के नाम पर ताना देकर या अन्य तरीके से ट्रस्ट में लाने का कोशिश किया जाता है । और उसके बाद जब बच्चे यहाँ रहने लगते है तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है , समय पर खाना नहीं दिया जाता है और प्रताड़ित भी किया जाता है ।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका विधानसभा क्षेत्र (46) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 6वें राउंड के आंकड़े

You may have missed