Advertisements
Advertisements
Advertisements

नोखा /रोहतास (अमित कुमार):- बिहार के लिए रॉल मॉडल बना रोहतास जिलाधिकारी का समुदायिक रसोई में नगर इओ बंसन्त कुमार , बिडिओ राम जी पासावान ने सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता ने खाना खाया और इसकी गुडवक्ता को देखा। नगर परिषद में काली मंदिर में धर्मशाला में समदायिक रसोई को खाना का निरीक्षण किया। साफ सफाई एव खाने के बाद इसके डिस्पोजल को भी देखा। बिडिओ राम जी पासावान ने वेसहारा अक्षम लोगो के बीच खाना साथ ही बैठ कर खाया और कहा कि यह गुडवक्ता हमेशा ही रहनी चाहिए।करोना काल मे लॉकडाउन में बेरोजगार वेसहारा ,अक्षम लोगो को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिह ने नगर परिषद , एव सभी अंचल में समुदायिक रसोई की शुरुआत करने का निर्देश दिया है । जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के आलोक में मजदूर, निर्धन,निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया । विभागीय निर्देश के आलोक में चिन्हित स्थानों पर मजदूर, निर्धन,निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है|सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था की जा रही है |सामुदायिक रसोई के संचालन में बिजली, पेयजल,साफ सफाई, हैण्डवास, सैनेटाईजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ फिजिकल सोसल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड-19सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed