अंचल कार्यालय का निरीक्षण
Advertisements
दावथ /रोहतास ( चारोधाम मिश्रा):- स्थानीय अंचल कार्यालय का निरीक्षण एडीएम व डीसीएलआर ने किया। जहां कई दिशा निर्देश दिया व कार्य में तेजी लाने को कहा। सीओ अजीत कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय का निरीक्षण एडीएम लाल बाबू सिंह व डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद द्वारा किए गए हैं। जिसमें दाखिल खारिज, मोटेशन, एलपीसी, आरटीपीएस, रेकड, कैश बुक, जल जीवन हरियाली समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच किया गया है। वहीं आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है।
Advertisements