राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा दावथ में योग शिविर का हुआ आयोजन

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-रोहतास जिला के दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित अंकुरम पब्लिक स्कूल के परिसर सुबह 7:00 बजे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख मनोज कुमार सिंह, खंड कार्यवाह दावथ प्रखंड के चारों धाम मिश्रा स्वयंसेवक धनेश कुमार गौरव तिवारी के देखरेख में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर यहां के स्थानीय स्वयं सेवक , ग्रामीण छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Advertisements

You may have missed