रोहतास जिले के कोचस प्रखण्ड में कचरा प्रबंधन हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- रोहतास जिले के प्रखंड कोचस अंतर्गत ग्राम पंचायत कथराई में ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एक्सल प्लान तैयार करने के लिए प्रखंड के सभी स्वक्षाग्राही के साथ प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने कार्यशाला का आयोजन किया। सभी स्वच्छाग्रही को प्रखंड के दूसरा चयनित ग्राम पंचायत का कथराई में ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन का एक्शन प्लान तैयार करने के क्रम में प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने प्रत्येक वार्ड में एक एक सर्वे कर्मी को अधिकृत किया गया । जिसमें प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर विजिट कर प्रत्येक घर के मुखिया का आधार नंबर अंकित करना है। उसके साथ साथ उस घर में कितनी महिलाएं हैं ,कितने पुरुष हैं तथा जानवरों की संख्या सहित वार्ड में विद्यालय की संख्या, मंदिरों की संख्या, दुकानों की संख्या तथा कितने जगह बाजार लग रहा है उसकी संख्या, अन्य सरकारी कार्यालय तथा निजी कार्यालय का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया । प्रखंड कोचस में प्रथम चरण में तीन पंचायत का चयन किया गया है। जिसमें कपसिया ,कथराई एवं चितांव है ।दूसरे चरण में और अन्य पंचायतों का चयन होगा । बारी बारी से प्रखंड के समस्त पंचायतों में ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन अर्थात कचरा प्रबंधन का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जाएगा । प्रखंड सभागार में आज के कार्यशाला में प्रखंड के स्वच्छाग्रही उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से मोहम्मद अकबर अंसारी, शशि कुमार, संजय कुमार, किरण कुमारी, सुभाष पासवान, जयशंकर कुमार, अमीर हुसैन, अनवर हुसैन, आशुतोष कुमार, संभूनाथ पंडित, रवि कुमार , कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार गुप्ता , वाररूम स्वच्छाग्रही सुजीत कुमार तथा दिनेश कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed