अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केवीके में महिला किसान मेला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला किसान मेला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस महिला दिवस पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा भी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसे सजीव प्रसारण द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को दिखाया गया । इस प्रसारण कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में पुरुषों से आगे महिलाएं हैं। उनका योगदान पूरे समाज में अकल्पनीय है उनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। उप महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डॉक्टर ए के सिंह ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि शिक्षा एवं कृषि के अन्य कार्यों में महिलाओं की भागीदारी अतुलनीय है। इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने सभी जीविका की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद भी महिलाओं के कई समूह बनाकर स्वरोजगार के बहुत सारे कार्य करवा रही है। उसमें महिलाएं बहुत सफल हुई हैं । मशरूम के अचार, पापड़, जैम-जेली एवं अन्य उत्पाद इन महिला समूह द्वारा निर्माण किए जा रहे हैं। आगे भी ऐसे कार्यक्रम नगर परिषद जारी रखेगी । वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने सभी का कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से हार्दिक स्वागत किया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं के साथ उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं की आज की खेती संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रतन कुमार ने किया और उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही महिलाओं से संबंधित प्रशिक्षण की चर्चा की। इस महिला किसान मेले में संगीता गुप्ता, प्रियदर्शिनी देवी, ममता देवी ने अपने विभिन्न उत्पादों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शनी में 140 महिला कृषकों ने भाग लिया । महिला कृषकों में जमोढी के सुनीता देवी, अनीता देवी, उषा देवी, सूर्यपुरा एवं संझौली के अमिता कुमारी, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, चिंता देवी, सुगिया देवी, सीमा देवी, गंगा देवी इत्यादि सहित कई महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर परिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रवीण कुमार, सुबेश कुमार, अभिषेक कौशल, राकेश कुमार, नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।

Advertisements

You may have missed