Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर काराकाट में जीविका समूहों के द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फिता काटकर किया गया । उसके उपरांत बीडीओ द्वारा इस दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम के तहत महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय है । हम सबको मिलकर महिलाओं को हर तरह का सम्मान करना चाहिए । जो हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति की मूल पहचान रही है । कार्यक्रम के तहत BIPU काराकाट के सभी संकुल स्तरीय , उपहार JMCLF , उड़ान JMCLF के साथ – साथ पोषण परिचर्चा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया । मौके पर बीपीएम जीविका पंकज प्रियदर्शी , दीपक कुमार एवं सभी जीविका परिवार मौजूद थी । साथ ही साथ जीविका के कार्यों में उत्साह वर्धन हेतु बीडीओ द्वारा भी पुरस्कृत किया गया ।

Advertisements

You may have missed