होली पूर्व किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिलने पर किसानों में खुशी की लहर

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  मंगलवार को स्थानीय प्रखंड के शक्ति केंद्र घुसियां खुर्द लोकसभा प्रवास योजना कार्यालय पर किसानों ने अपने दिल से खुशी का इजहार करने लगे । हाथ उठाकर किसानों ने अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा साथ ही साथ युग-युग जियो का आशीर्वाद दिया । किसानों ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री मिलना बड़ा मुश्किल है । जो सबकी चिंता करते है , देश ही नहीं बल्कि विदेशों की भी चिंता करते हैं । यही कारण है कि सारी दुनिया इनकी सेवा करने की कायल है । जय जवान जय किसान नारा को धरातल पर उतार दिए है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के काराकाट लोकसभा संयोजक नवीन चंद्र साह , किसान शंभू शरण चौधरी , धनंजय सिंह , रणविजय सिंह , दिनेश चौधरी , रविंदर चौधरी , निर्मल चौधरी , अजीत चौधरी , बंशीधर चौधरी , संजय महतो , अनंत बिहारी साह , जनार्दन साह , मुन्ना गुप्ता आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे । सभी ने भारत माता की जय नारे का उद्घोष किया ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed