बिक्रमगंज में सब्जी मंडी को एएसडीएम ने राजीव गांधी मैदान व छेना विक्रेता को काली स्थान कराया स्थानांतरित

Advertisements

विक्रमगंज/रोहतास ( धर्मेंद्र कुमार सिंह ):- शनिवार की सुबह एएसडीएम दिलीप कुमार पूरे दलबल के साथ पूर्व से लग रहे सब्जी मंडी में पहुंच सब्जी मंडी को बिक्रमगंज शहर के राजीव गांधी मैदान में स्थानांतरित कराया। बताते चलें कि कोरोना काल को देखते हुए नगर प्रशासन के द्वारा पूर्व में कई दिनों तक ध्वनि यंत्र के माध्यम से सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान में स्थानांतरित करने के लिए अलाउंस किया गया था जिसके उपरांत कुछ किसान तो सब्जी बेचने के लिए राजीव गांधी मैदान में आ गए , लेकिन काफी संख्या में सब्जी विक्रेता पुराने ही जगह पर सब्जी बेच रहे थे। जिसके कारण राजीव गांधी मैदान में आए हुए किसानों के साथ सब्जी नहीं बिकने की परेशानी हो रही थी, जिसका लगातार प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद फिर से एक बार सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान में स्थानांतरित करने का अधिकारियों के द्वारा सफल प्रयास किया गया जिसके उपरांत सब्जी मंडी राजीव गांधी मैदान में शनिवार को स्थानांतरित हो चुकी। राजीव गांधी मैदान में निरीक्षण करने पहुँचे एएसडीएम दिलीप कुमार ने सब्जी दुकानदारो को सोशल डिस्टेंश का अनुपालन करते हुए दुकान लगाने की हिदायत दी गयी। इसके साथ ही डेहरी रोड में छेना दुकानदारों के पास लग रहे भीड़ व सोशल डिस्टेंस कि अनदेखी को देखते हुए छेना विक्रेताओं को डुमराव रोड के काली स्थान के समीप मैदान में स्थानांतरित किया गया । इस संबंध में एएसडीएम दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल को देखते हुए सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान वह छेना दुकानदार को डुमराव रोड काली स्थान के समीप मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। मौके पर अंचल अधिकारी आलोक चंद्र रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के अलावे काफी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed