प्रखंड में रवाना किया गया वैक्सीनेशन एक्सप्रेस

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-कोचस प्रखंड क्षेत्र में पीएससी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने वैक्सीनेशन के लिए एक्सप्रेस-वे को रवाना किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि मंगलवार के दिन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पीएचसी के लिए दो वैक्सीन एक्सप्रेस रवाना किया था। जिसमें आज पीएचसी से नौवा पंचायत तथा डुइया में वैक्सीनेशन के लिए 2 गाड़ियां रवाना किया गया। जिसमें वहां के ग्रामीणों ने चढ बढ़ कर हिस्सा लिया और उत्सुकता से टीका भी लगवाया। प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया यह कोई हानिकारक टीका नहीं है बल्कि आप लोगों के लिए एक कवच की तरह काम करेगा और उन्होंने यह भी अपील की कि आप लोग जितना हो सके बढ़ चढ़के हीसा ले। प्रभारी ने बताया कि दोनों जगहों पर मिलाकर 120 महिला तथा पुरुषों को वैक्सीनेशन किया गया उक्त मौके पर उपस्थित पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार, बीसीएम अजय कुमार, बीएचएम इरफान खान, डॉक्टर के के पांडे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed