टीका एक्सप्रेस पंचायत में जाकर किया वैक्सीनेशन
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के कर्मचारियों ने टीका एक्सप्रेस से पंचायत में जाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि टीका एक्सप्रेस से हर पंचायत में जाकर यदि कर्मचारियों के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें जांच कर सभी को टीका लगाए जाएंगे। विकास प्रेस मे पॉजिटिव पाए गए लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध कराया गया है। डॉ कुमार ने कहा कि अभी 45 प्लस वाले को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। वही कपसिया पंचायत के कपसिया गांव मे डॉक्टरों की टीम ने लगभग 60 महिला तथा पुरुष को टीका लगाया है। लोगों ने उत्साह पूर्वक टीका स्थल पर आकर टीका लगवा रहे हैं। टीका स्थल पर मौजूद कोचस पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार,बीसीएम अजय कुमार ,सौरव कुमार, एनम प्रेम सिला ,आशा रिता, डाटा ऑपरेटर ओम प्रकाश और हेल्थ स्टॉप मौजूद थे।