किसानों के बीच वितरण किया गया यूरिया

Advertisements

कोचस (रोहतास) किसानो को यूरिया खाद की किलतो से काफी परेशानियां हो रही थी। जिसमे किसान नाराज होकर यूरिया खाद के लिए रोड जाम कर रहे थे। वही कोचस प्रखंड के परसथुआ इफको ई बाजार में लगभग चार सौ किसानो को प्रति व्यक्ति 5 बोरी यूरिया खाद मुहैया कराया गया। इफको ई बाजार के प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यूरिया खाद की वितरण पैकेजिंग निरीक्षण गौतम कुमार के निगरानी मे हुई। उन्होने यह भी कहा बाकी के किसानो को यूरिया का रेक आने पर वितरण किया जाएगा।

Advertisements

You may have missed