Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- सूर्यपुरा पुलिस ने लावारिस मोटरसाइकिल को बरामद किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के अगरेड कला और गुमसेज लख से दक्षिण बक्सर लाइन नहर पर लावारिस डिस्कवर मोटरसाइकिल को रखा गया था । उस रास्ते से जा रहे राहगीरों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच स्थानीय पुलिस ने लावारिस मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नटवार थाना क्षेत्र के असियां टोला निवासी राम मगन चौधरी शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे । उसी क्रम में बक्सर लाइन नहर पर हथियारबंद चार अपराधियों ने मिल हथियार का भय दिखाकर उक्त पीड़ित का प्लैटिना मोटरसाइकिल लूट लिया । मामले से संबंधित उक्त पीड़ित ने सूर्यपुरा थाना में हथियारबंद चार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है ।

Advertisements

You may have missed