परमेश्वर पुर पयहारी कुटी धाम में दो दिवसीय गुरु पूजन शुरू

Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ):- दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमेश्वरपुर स्थित पयहारी कुटी धाम में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक गुरु पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,इसकी जानकारी देते हुए पयहारी बाबा के परम शिष्य आज्ञानुसार दास उर्फ उपेंद्र बाबा ने बताया की हमारी गुरु महेश्वर दास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में वार्षिक गुरु पूजन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होकर कल शनिवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा ।उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हमारे गुरुवर के द्वारा हवन, पूजन ,गुरु वाणी और संध्या भजन के साथ ही शनिवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा ।जहां हमारे गुरु शिष्य आस पास के साथ ही अन्य प्रदेशों से भाग लेंगे वहीं रात्रि में भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान भोजपुरिया सम्राट भरत शर्मा व्यास ,पुष्पा राणा ,खुशबू सिंह सहित कई भोजपुरी गायक गायिकाओं का भजन समागम कार्यक्रम होगा, जो पूरी रात्र तक चलेगा इस कार्यक्रम का संचालन हमारे शिष्य राइटर गोल्डन प्रिय के द्वारा किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed

WhatsApp us