टीवी सिर्फ शारीरिक बीमारी ही नहीं बल्कि सामाजिक बीमारी भी है : डॉ माधवी

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  गुरुवार को टीवी यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम हेल्थ एंड वेलनेंश सेंटर घुसियां कला में मनाया गया । इस कार्यक्रम तहत सभी लोगों को जागरूक किया गया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सेंटर प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने बताया कि टीवी बीमारी सिर्फ शारिरिक बीमारी नही है बल्कि सामाजिक बीमारी है । प्रभारी द्वारा लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया गया । उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी को समाज में जागरूकता फैलाकर बीमारी को दूर भगाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि टीवी उन्मूलन का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है । उन्होंने नारा के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि टीवी हारेगा ..देश मेरा जीतेगा … ऐसा तभी संभव है जब हम अपनी समझदारी एवं सूझबूझ से समाज को जागरूक करेंगें । टीवी विभाग के सदस्यों द्वारा बताया गया कि टीवी बीमारी को रोकने के लिए पोषण राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मौके पर बीएचएम अशोक कुमार , केयर मैनेजर कुश कुमार , ट्रेनर नंदजी सिंह एवं सैफलैन अंसारी , एएनएम दीपमाला कुमारी ,रंजीता कुमारी , संजू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed