मानगो में खेलने के दौरान बेसमेंट में भरी पानी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत, बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन वर्षीय शाहनवाज की मौत हो गई. परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की मां मेहरून खातून ने बताया कि वो कपाली के टीओपी के पास रहती है. आज वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहरनगर रोड नंबर 15 में आई थी जहां उनका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए नीचे चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. खोजबीन करते हुए जब बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि शाहनवाज पानी में तैर रहा है. उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि बेसमेंट में अक्सर तीन फीट तक पानी भर जाता है. हाल ही में मोटर से पानी को बाहर निकलवाया गया फिर बरसात का पानी बेसमेंट में भर गया. कई बार इसकी शिकायत बिल्डर से भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisements
See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed